श्रुतायु के पुत्र का नाम वसुमान था, सत्यायु के पुत्र का नाम श्रुतञ्जय था, रय का पुत्र एक था, जय का पुत्र अमित था और विजय के पुत्र का नाम भीम था। भीम का पुत्र काञ्चन था, काञ्चन का पुत्र होत्रक था और होत्रक के पुत्र का नाम जह्नु था, जिसने गंगा का सारा पानी एक ही घूँट में पी लिया था।