हे महाराज परीक्षित, कृतध्वज का पुत्र केशिध्वज और मितध्वज का पुत्र खाण्डिक्य हुआ। कृतध्वज का पुत्र अध्यात्म विद्या में और मितध्वज का पुत्र वैदिक विधियों के ज्ञान में पटु था। खाण्डिक्य केशिध्वज के भय से भाग गया। केशिध्वज का पुत्र भानुमान और भानुमान का पुत्र शतद्युम्न था।