एवं व्यवसितो राजन् भगवान् स महायशा: ।
अस्तौषीदादिपुरुषमिलाया: पुंस्त्वकाम्यया ॥ २१ ॥
अनुवाद
शुकदेव गोस्वामी ने कहा : हे राजा परीक्षित, प्रसिद्ध और शक्तिशाली वसिष्ठ ऋषि ने यह निर्णय लेने के बाद सर्वोच्च पुरुष भगवान विष्णु से प्रार्थना की कि वे इला को पुरुष में बदल दें।