राजा परीक्षित ने शुकदेव गोस्वामी से प्रश्न किया - हे भगवान! कृपया करके मुझे वह विष्णु-मंत्र बताइए जिसके कारण राजा इंद्र की रक्षा हुई और वो अपने शत्रुओं और उनके वाहनों को हराकर तीनों लोकों के ऐश्वर्य का उपभोग कर पाए। मेरी प्रार्थना है कि आप मुझे वो नारायण कवच बताएं जिसके द्वारा इंद्र ने युद्ध में उन शत्रुओं को हराया और विजय प्राप्त की जो उसे जान से मारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे।