यमराज के सेवकों के फंदे से छुड़ाया जाना पर ब्राह्मण अजामिल, अब डर से मुक्त होकर होश में आया और तुरंत ही उसने विष्णुदूतों के चरणकमलों पर शीश झुकाकर उन्हें प्रणाम किया। वह उनकी उपस्थिति से अत्यंत प्रसन्न था, क्योंकि उसने उन्हें यमराज के सेवकों के हाथों से अपने जीवन को बचाते हुए देखा था।