यदि कोई हरि के नाम का उच्चारण करते हुए मर जाता है, चाहे वह किसी दुर्घटना के कारण हो, जैसे छत से गिरना, फिसलकर हड्डी टूटना, सांप काटना, तेज़ बुखार और दर्द होना या हथियार से घायल होना, तो उसे नरक में जाने की सज़ा से मुक्त कर दिया जाता है, भले ही वह पापी क्यों न हो।