वाल्मीकिश्च महायोगी वल्मीकादभवत्किल ।
अगस्त्यश्च वसिष्ठश्च मित्रावरुणयोऋर्षी ॥ ५ ॥
अनुवाद
वरुण के वीर्य से परम योगी वाल्मीकि का जन्म एक दीमक के टीले से हुआ था। भृगु और वाल्मीकि वरुण के विशिष्ट पुत्र थे, जबकि अगस्त्य और वसिष्ठ ऋषि वरुण और मित्र (अदिति के दसवें पुत्र) के संयुक्त पुत्र थे।