सर्वशक्तिमान यमराज ब्रह्माजी जितने ही महान हैं, क्योंकि जब वे अपने निवास में या हर किसी के हृदय में परमात्मा की तरह स्थित होते हैं, तो वे ध्यानपूर्वक जीव के पिछले कर्मों का अवलोकन करते हैं और इस प्रकार समझते हैं कि जीव अगले जन्म में कैसे कार्य करेगा।