बन्द्यक्षै: कैतवैश्चौर्यैर्गर्हितां वृत्तिमास्थित: ।
बिभ्रत्कुटुम्बमशुचिर्यातयामास देहिन: ॥ २२ ॥
अनुवाद
यह गिर चुका ब्राह्मण अजामिल जुए में धोखा देकर या सीधे उन्हें लूटकर दूसरों को परेशान करता था। इस तरह से वह अपना गुजारा चलाता था और अपनी पत्नी और बच्चों का भरण-पोषण करता था।