यदि भरत महाराज कभी उस मृग को नहीं देख पाते, तो उनका मन बहुत बेचैन हो जाता। वह एक ऐसे कंजूस व्यक्ति की तरह हो जाते थे जिसे कुछ धन मिला था, लेकिन फिर उसे खो देने से वह बहुत दुखी हो गया। जब मृग चला जाता, तो वह चिंतित हो जाते और उससे अलग होने के कारण विलाप करने लगते। इस प्रकार मोहवश होकर वे इस तरह कहते थे।