वितल के नीचे सुतल लोक है, जहाँ महाराज विरोचन के पुत्र बलि महाराज निवास करते हैं, जो कि बहुत ही पवित्र राजा थे और वहाँ आज भी रहते हैं। स्वर्ग के राजा इंद्र के कल्याण के लिए भगवान विष्णु ने अदिति के पुत्र वामन ब्रह्मचारी का रूप धारण किया और महाराज बलि से केवल तीन पग धरती माँग कर उनसे छल से तीनों लोक प्राप्त कर लिये। सब कुछ ले लेने पर बलि से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उन्हें उनका राज्य वापस कर दिया और इंद्र से भी अधिक सम्पन्न बना दिया। आज भी सुतललोक में श्रीभगवान की आराधना करते हुए बलि महाराज भक्ति करते हैं।