ततोऽनेकसहस्रकोटिविमानानीकसङ्कुलदेवयानेनावतरन्तीन्दुमण्डलमावार्य ब्रह्मसदने निपतति ॥ ४ ॥
अनुवाद
ध्रुवलोक के आस-पास के सातों लोक को शुद्ध करने के उपरांत, गंगा का जल करोड़ों देवताओं के विमानों से अंतरिक्ष में ले जाया जाता है। इसके बाद यह चंद्रलोक तक पहुँचता है और बहते हुए मेरु पर्वत पर स्थित ब्रह्मा के निवास स्थान तक पहुँच जाता है।