यो वायं द्वीप: कुवलयकमलकोशाभ्यन्तरकोशो नियुतयोजन विशाल: समवर्तुलो यथा पुष्करपत्रम् ॥ ५ ॥
अनुवाद
भूमंडल नाम से जाना जाने वाला ग्रह कमल के फूल की तरह दिखता है और इसके सातों द्वीप फूल के मध्य-भाग की तरह दिखते हैं। इस मध्य-भाग में स्थित जम्बूद्वीप की लंबाई और चौड़ाई दस लाख योजन (अस्सी लाख मील) है। जम्बूद्वीप कमल के पत्ते की तरह गोल है।