जब जीवात्मा का ध्यान भौतिक संसार में इंद्रियों को तृप्त करने में लग जाता है, तो उसका जीवन कष्टों से भरा हो जाता है। लेकिन जब मन भौतिक सुखों से विरक्त हो जाता है, तो मुक्ति का रास्ता खुल जाता है। जैसे दीपक की बत्ती ठीक से न जलने से दीपक काला हो जाता है, लेकिन जब दीपक घी से भर जाता है और ठीक से जलता है, तो उससे उजाला फैलता है। इसी तरह, जब मन इंद्रियों को तृप्त करने में लग जाता है, तो कष्ट होता है और जब यह उनसे विरक्त हो जाता है, तो कृष्ण-भावना का उजाला फैलने लगता है।