आपकी बातों में मुझे कई तरह की विरोधाभासी बातें दिख रही हैं। हे दीनबन्धु, मैंने आपका अपमान करके बड़ा अपराध किया। राजा का शरीर धारण करने से मेरा मन झूठी प्रतिष्ठा से फूल गया था। इस कारण के लिए, मैं ज़रूर अपराधी हो गया हूँ। अब मेरी प्रार्थना है कि मुझ पर निस्वार्थ कृपा की दृष्टि डालें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका अपमान करके मैंने जो पाप किए हैं, उनसे मैं मुक्त हो जाऊँगा।