भगवानपि भारत तदुपनीतार्हण: सूक्तवाकेनातितरामुदितगुणगणावतारसुजय: प्रियव्रतमादि पुरुषस्तं सदयहासावलोक इति होवाच ॥ १० ॥
अनुवाद
हे राजा परीक्षित, क्योंकि ब्रह्माजी सत्यलोक से भूलोक पधारे थे, इसलिए नारद मुनि, राजकुमार प्रियव्रत और स्वायंभुव मनु आगे बढ़े और पूजन सामग्री अर्पित करते हुए वैदिक शिष्टाचार से उनका अभिनंदन किया। तब इस ब्रह्माण्ड के प्रथम पुरुष ब्रह्मा ने प्रियव्रत की ओर मुस्कान भरी करुणा का भाव से देखते हुए उनसे इस प्रकार कहा।