ऋषय ऊचु:
अनन्वितं ते भगवन् विचेष्टितं
यदात्मना चरसि हि कर्म नाज्यसे ।
विभूतये यत उपसेदुरीश्वरीं
न मन्यते स्वयमनुवर्ततीं भवान् ॥ ३४ ॥
अनुवाद
ऋषियों ने प्रार्थना की: हे प्रभु, आपके कार्य विलक्षण आश्चर्यजनक हैं और यद्यपि आप अपनी अनेकानेक शक्तियों के द्वारा सब कुछ करते हैं, परंतु आप अपने इन कार्यों से तनिक भी प्रभावित नहीं होते। यहाँ तक कि सम्पति की देवी लक्ष्मी से भी आप आसक्त नहीं होते जिनकी आराधना ब्रह्मा जैसे महानतम देवता भी उनकी कृपा प्राप्त करने हेतु करते हैं।