हे प्रभु, यदि कहीं भगवान की अजेय माया से पहले से मोहित भौतिकवादी (सांसारिक प्राणी) कभी-कभी पाप कर बैठते हैं, तो साधु पुरुष दयालुतापूर्वक उन पापों को गंभीरता से नहीं लेते। यह जानते हुए कि वे माया की शक्ति से अधीन होकर पाप करते हैं, वह उनका प्रतिवाद करने में अपनी शक्ति का दिखावा नहीं करते।