पनसोदुम्बराश्वत्थप्लक्षन्यग्रोधहिङ्गुभि: ।
भूर्जैरोषधिभि: पूगै राजपूगैश्च जम्बुभि: ॥ १७ ॥
अनुवाद
कैलास पर्वत अन्य वृक्षों से सुशोभित है जैसे कि कटहल, गूलर, बरगद, पाकड़, न्यग्रोध तथा हींग उत्पादक वृक्ष। इसके अतिरिक्त, सुपारी, भोजपत्र, राजपूग, जामुन और इसी प्रकार के अन्य वृक्ष हैं।