रुरुजुर्यज्ञपात्राणि तथैकेऽग्नीननाशयन् ।
कुण्डेष्वमूत्रयन् केचिद्बिभिदुर्वेदिमेखला: ॥ १५ ॥
अनुवाद
उन्होंने यज्ञ के लिए बनाए गए सभी पात्र तोड़ दिए और उनमें से कुछ लोगों ने यज्ञ-अग्नि को बुझाना शुरु कर दिया। कुछ ने यज्ञस्थल की सीमांकन की हुई मेखलाएँ तोड़ दीं और कुछ ने यज्ञस्थल में पेशाब कर दिया।