महर्षि मैत्रेय ने आगे कहा : हे विदुर, इस तरह प्रचेताओं ने उनको सम्बोधित और पूजित किया और शरणागतों के रक्षक भगवान ने कहा, “तुमने जो प्रार्थना की है वो पूरी होंगी।” यह कहकर कभी न पराजित होने वाले भगवान ने विदा ली। प्रचेता लोग उनसे अलग नहीं होना चाहते थे क्योंकि वे उन्हें भरपूर देख नहीं पाए थे।