एतावत्त्वं हि विभुभिर्भाव्यं दीनेषु वत्सलै: ।
यदनुस्मर्यते काले स्वबुद्ध्याभद्ररन्धन ॥ २८ ॥
अनुवाद
हे प्रभु, आप समस्त अशुभ और अनिष्टकारी चीजों के नाशक हैं। आप अपने आराधनात्मक प्रतिमा के विस्तार के माध्यम से अपने दीन-हीन भक्तों पर कृपा करते हैं। आप हम सभी को अपने शाश्वत सेवक समझें।