हे बार्हस्पत्य, राजा बर्हिषत् के पुत्र, जिन्हें प्रचेता कहते हैं, उन्होंने भगवान शिव से भेंट करने के बाद क्या प्राप्त किया, जो मोक्षदाता नारायण को अत्यंत प्रिय हैं? वे वैकुण्ठलोक तो गए ही, परन्तु इसके अतिरिक्त उन्होंने इस जीवन में, अथवा अन्य जन्मों में इस संसार में क्या प्राप्त किया?