तब भगवान ने सभी प्रचेताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा: हे राजकुमारो, मेरी कृपा से तुम इस संसार एवं स्वर्ग की सभी सुख-सुविधाओं का उपभोग कर सकते हो। इस प्रकार तुम सभी को बिना किसी रूकावट के और पूरे सामर्थ्य के साथ दस लाख दिव्य वर्षों तक आनंदित रहने का वरदान प्राप्त है।