न त्वं विदर्भदुहिता नायं वीर: सुहृत्तव ।
न पतिस्त्वं पुरञ्जन्या रुद्धो नवमुखे यया ॥ ६० ॥
अनुवाद
वास्तव में, तुम विदर्भ की पुत्री नहीं हो और न यह पुरुष, मलयध्वज, तुम्हारा शुभचिंतक पति है। और तुम पुराञ्जनी के वास्तविक पति भी नहीं थे। तुम तो बस इस नौ द्वारों वाले शरीर में कैद थे।