तस्यां स जनयां चक्र आत्मजामसितेक्षणाम् ।
यवीयस: सप्त सुतान् सप्त द्रविडभूभृत: ॥ ३० ॥
अनुवाद
राजा मलयध्वज के एक सुंदर पुत्री हुई जिसकी आँखें काली थीं। बाद में उनकी सात पुत्र भी हुए, जो आगे चलकर द्रविड़ नामक देश के शासक बने। इस प्रकार उस देश में सात राजा हुए।