हे महाबाहु, इस संसार में ऐसा कौन होगा जो सर्प के शरीर जैसी तुम्हारी भुजाओं से आकर्षित न हो? तुम अपनी मोहक मुस्कान और अपनी छेड़छाड़ भरी दया से हम जैसी निराश्रित महिलाओं के दुख को दूर करते हो। हम सोचती हैं कि तुम केवल हमारे हित के लिए ही पृथ्वी पर विचरण करते हो।