नारद मुनि ने राजा प्राचीनबर्हिषत् से पूछा: हे राजन्, तुम भोग-विलास की इन इच्छाओं को पूरा करने के लिए ये सकाम कर्म कर रहे हो? जीवन का मुख्य उद्देश्य तो दुखों से छुटकारा पाना और सुख को प्राप्त करना है, लेकिन ये दोनों चीजें सकाम कर्मों से प्राप्त नहीं की जा सकतीं।