सुंदरी ने कहा: इस सांसारिक दुनिया में, गृहस्थ के जीवन में धर्म, धन, काम और पुत्र-पौत्र इत्यादि संतानें उत्पन्न करने का पूरा सुख है। इसके बाद, चाहें तो मोक्ष और सांसारिक यश भी प्राप्त किया जा सकता है। गृहस्थ ही यज्ञ के फल का रस ग्रहण कर सकता है, जिससे उसे श्रेष्ठ लोकों की प्राप्ति होती है। योगियों (यतियों) के लिए यह भौतिक सुख अपरिचित जैसा है। वे ऐसे सुख की कल्पना भी नहीं कर सकते।