अन्तर्धानो नभस्वत्यां हविर्धानमविन्दत ।
य इन्द्रमश्वहर्तारं विद्वानपि न जघ्निवान् ॥ ५ ॥
अनुवाद
महाराज अन्तर्धान की नभस्वती नाम की एक अन्य पत्नी थी, जिससे उन्हें हविर्धान नाम का एक पुत्र हुआ। चूँकि महाराज अन्तर्धान अत्यंत उदार थे, इसलिए उन्होंने उस समय इंद्र को नहीं मारा जब वह उनके पिता के यज्ञ से उनका घोड़ा चुरा रहे थे।