महाराज बर्हिषत् (अब से प्राचीनबर्हि नाम से विख्यात) को परमदेव ब्रह्मा जी ने समुद्र की कन्या शतद्रुति से विवाह करने का आदेश दिया था। उसके शरीर के अंग-प्रत्यंग अत्यंत सुंदर थे और वह बहुत कम उम्र की थी। वह उचित परिधानों से सजाई-धजी थी। जब वह विवाह मंडप में आकर परिक्रमा करने लगी तो अग्निदेव उसपर इतने मोहित हो गए कि उन्होंने उसे पत्नी बनाकर उसके साथ सहवास करना चाहा, ठीक उसी तरह जैसे पहले भी उन्होंने शुकी के साथ करना चाहा था।