अग्निदेव ने उन्हें बकरियों और गायों के सींगों से बना धनुष प्रदान किया। सूर्यदेव ने उन्हें सूरज की रोशनी की तरह उज्ज्वल तीर दिए। भूर्लोक के प्रमुख देवता ने उन्हें रहस्यमयी शक्ति से भरी चप्पलें दीं। आकाश के देवता बार-बार उन्हें फूलों की भेंट लाकर देते थे।