राजन्नसाध्वमात्येभ्यश्चोरादिभ्य: प्रजा नृप: ।
रक्षन्यथा बलिं गृह्णन्निह प्रेत्य च मोदते ॥ १७ ॥
अनुवाद
मुनियों ने आगे कहा: जब राजा दुष्ट मंत्रियों और चोर-डाकुओं के अत्याचारों से नागरिकों की रक्षा करता है, तब वह अपने इन पवित्र कर्मों के बल पर प्रजा से कर स्वीकार कर सकता है। इस प्रकार पवित्र राजा इस संसार में और मृत्यु के बाद भी सुख भोगने का अधिकारी होता है।