ऋषिरुवाच
मा खिदो राजपुत्रीत्थमात्मानं प्रत्यनिन्दिते ।
भगवांस्तेऽक्षरो गर्भमदूरात्सम्प्रपत्स्यते ॥ २ ॥
अनुवाद
मुनि ने कहा—हे राजकुमारी, अपने आप को निराश मत करो। तुम वास्तव में प्रशंसनीय हो। अविनाशी परम पुरुषोत्तम भगवान शीघ्र ही तुम्हारे गर्भ में तुम्हारे पुत्र के रूप में प्रवेश करेंगे।