मैत्रेय उवाच
प्रजा: सृजेति भगवान् कर्दमो ब्रह्मणोदित: ।
सरस्वत्यां तपस्तेपे सहस्राणां समा दश ॥ ६ ॥
अनुवाद
महान ऋषि मैत्रेय ने उत्तर दिया – प्रभु ब्रह्मा जी के निर्देशानुसार लोकों में संतान उत्पन्न करने के लिए पूजनीय कर्दम मुनि ने सरस्वती नदी के किनारे दस हज़ार वर्षों तक तपस्या की।