ये मरीच्यादयो विप्रा यस्तु स्वायम्भुवो मनु: ।
ते वै ब्रह्मण आदेशात्कथमेतदभावयन् ॥ १० ॥
अनुवाद
विदुर ने प्रश्न किया: प्रजापति (मरीचि और स्वायंभुव मनु जैसे जीवों के पालनहार) ने ब्रह्मा के आदेशानुसार किस तरह सृजन किया, और इस दृश्य ब्रह्मांड का विकास किस प्रकार हुआ?