पदा सव्येन तां साधो भगवान् यज्ञसूकर: ।
लीलया मिषत: शत्रो: प्राहरद्वातरंहसम् ॥ ९ ॥
अनुवाद
हे साधु विदुर, सर्व यज्ञों की बलि के भोगी श्री भगवान ने अपने सूअर के रूप में खेल-खेल में अपने शत्रु के देखते-देखते ही अपने दाएँ पैर से उस गदा को नीचे गिरा दिया, यद्यपि वह तूफान के आवेग से उनकी ओर आ रही थी।