तावादिदैत्यौ सहसा व्यज्यमानात्मपौरुषौ ।
ववृधातेऽश्मसारेण कायेनाद्रिपती इव ॥ १६ ॥
अनुवाद
पुराने ज़माने में आए ये दोनों असुर कुछ ही समय में अपनी असाधारण शारीरिक विशेषताओं के लिए जाने जाने लगे थे; उनके शरीर इस्पात की तरह कड़े थे और वो दो बड़े पहाड़ों की तरह बढ़ने लगे थे।