यद्यपि मन्दार, कुन्द, कुरबक, उत्पल, चम्पक, अर्ण, पुन्नाग, नागकेशर, बकुल, कुमुदिनी तथा पारिजात जैसे फूलने वाले पौधे दिव्य सुगन्ध से परिपूर्ण हैं, फिर भी वे तुलसी की तपस्या के प्रति सजग रहते हैं। क्योंकि भगवान तुलसी को विशेष महत्व देते हैं और स्वयं तुलसी की पत्तियों की माला पहनते हैं।