अथात्रापीतिहासोऽयं श्रुतो मे वर्णित: पुरा ।
ब्रह्मणा देवदेवेन देवानामनुपृच्छताम् ॥ ७ ॥
अनुवाद
वराह रूपी भगवान और दैत्य हिरण्याक्ष के बीच हुए युद्ध का यह इतिहास मैंने बहुत साल पहले उस समय सुना था जब देवताओं के अग्रणी ब्रह्मा ने अन्य देवताओं के प्रश्न पूछने पर इसका वर्णन किया था।