कृष्ण भगवान होते हुए भी और पीड़ित के दुख-दर्द को दूर करने की हमेशा इच्छा रखते हुए कुरुओं का वध करने से स्वयं को बचाते रहे, यद्यपि वे देख रहे थे कि कुरुओं ने सभी प्रकार के पाप किए हैं और यह भी देख रहे थे कि अन्य राजा तीन प्रकार के मिथ्या गर्व के वश में होकर अपनी प्रबल सैन्य गतिविधियों से पृथ्वी को हमेशा अशांत कर रहे हैं।