[कृपया मुझे बताएँ] क्या अर्जुन, जिसके धनुष का नाम गाण्डीव है और जो रथियों में अपने शत्रुओं का विनाश करने के लिए सदैव प्रसिद्ध है, ठीक से है? जब शिवजी छद्म शिकारी के रूप में आकर अर्जुन के सामने आए थे, तब अर्जुन ने उन पर बाणों की बौछार करके उन्हें प्रसन्न किया था ।