वे कृष्ण का चिंतन करते हुए अकेले ही कई पवित्र स्थानों जैसे अयोध्या, द्वारका और मथुरा से यात्रा करने निकल पड़े। उन्होंने उन जगहों की यात्रा की जहां पेड़-पौधे, पहाड़ियाँ, बगीचे, नदियां और झीलें सभी पवित्र और पाप रहित थे और जहां विराट रूप के विग्रह मंदिरों की शोभा बढ़ाते हैं। इस प्रकार उन्होंने तीर्थयात्रा पूरी की।