अन्तकाले तु पुरुष आगते गतसाध्वस: ।
छिन्द्यादसङ्गशस्त्रेण स्पृहां देहेऽनु ये च तम् ॥ १५ ॥
अनुवाद
मृत्यु के अंतिम चरण में, मनुष्य को साहसी होना चाहिए और मृत्यु से भयभीत नहीं होना चाहिए। किन्तु उसे भौतिक शरीर और इससे संबंधित सभी वस्तुओं और उनकी सभी इच्छाओं से अपना लगाव त्याग देना चाहिए।