हे राजा, कलियुग में लोगों का ज्ञान नास्तिकता की ओर मुड़ जाएगा और वे ब्रह्मांड के परम अध्यात्मिक गुरु भगवान को लगभग कभी भी बलिदान नहीं देंगे। यद्यपि तीनों लोकों को नियंत्रित करने वाले महान व्यक्तित्व सभी सर्वोच्च भगवान के चरणों में नमन करते हैं, परंतु इस युग के क्षुद्र और दुखी मनुष्य ऐसा नहीं करेंगे।