कलियुग में, लोगों के मन हमेशा अशांत रहेंगे। हे राजन, अकाल और करों के भार से वे दुर्बल हो जाएँगे और सूखे के डर से हमेशा परेशान रहेंगे। उनके पास पर्याप्त कपड़े, खाना और पीने के लिए नहीं होगा; वे न तो ठीक से आराम कर पाएँगे, न ही संभोग कर पाएँगे या नहा पाएँगे। उनके पास अपने शरीरों को सजाने के लिए आभूषण नहीं होंगे। वास्तव में, कलियुग के लोग धीरे-धीरे भूतों की तरह दिखने लगेंगे।