यदावतीर्णो भगवान् कल्किर्धर्मपतिर्हरि: ।
कृतं भविष्यति तदा प्रजासूतिश्च सात्त्विकी ॥ २३ ॥
अनुवाद
जब सर्वोच्च प्रभु धर्म के रक्षक, कल्कि के रूप में पृथ्वी पर प्रकट हो जाएँगे, तो सत्य-युग शुरू होगा, और मानव समाज में सात्विकता के अनुसार संतानें जन्म लेंगी।