सुदु:खोपार्जितैर्वित्तैराशासानां गृहाशिष: ।
मधुहेवाग्रतो भुङ्क्ते यतिर्वै गृहमेधिनाम् ॥ १६ ॥
अनुवाद
बिल्कुल उसी प्रकार जैसे एक शहद चोर मधुमक्खियों द्वारा बड़े ही परिश्रम से बनाई गई शहद को ले जाता है, वैसे ही ब्रह्मचारी और संन्यासी जैसे साधु-संत पारिवारिक भोग में समर्पित गृहस्थों द्वारा बहुत ही कष्ट सहकर संचित किए गए धन का भोग करने के अधिकारी हैं।