संपूर्ण जगत में मेरे अलावा कोई भी वैदिक ज्ञान के रहस्यमयी प्रयोजन को नहीं जानता। इसलिए, लोग नहीं जानते कि कर्म-कांड के कर्मकांड अनुष्ठानों में वेद किस चीज का सुझाव दे रहे हैं, उपासना-कांड में प्राप्त होने वाले पूजा सूत्रों से कौन-सी चीज इंगित होती है या वेदों के ज्ञान-कांड में विभिन्न परिकल्पनाओं के माध्यम से किसकी विस्तृत व्याख्या की गई है।