तान् दृष्ट्वा सूर्यसङ्काशान् महाभागवतान् नृप ।
यजमानोऽग्नयो विप्रा: सर्व एवोपतस्थिरे ॥ २५ ॥
अनुवाद
हे राजन, सूर्य के तेज की बराबरी करने वाले उन भगवान के भक्तों को देखकर वहाँ उपस्थित सभी लोग - यज्ञ कराने वाले, ब्राह्मण और यज्ञ की अग्नियाँ भी - सम्मान से खड़े हो गए।